ठाकुरगंज : त्यौहारों के मध्य नजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, पौआखाली थाना परिसर में आगामी त्योहारों चहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने की, जिसमें चहल्लुम के लाइसेंसधारी, चहल्लुम कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थानीय बुद्धिजीवी , समाजसेवी समसुल हक, जनप्रतिनिधि में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, सहित अन्य और थाना पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान, थानाध्यक्ष ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए ताकि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देनी चाहिए।बैठक में त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपील की और आश्वासन दिया कि प्रशासन त्योहारों के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।