ब्रेकिंग न्यूज़
गडहनी पिकेट मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार स्थित पिकेट परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता चरपोखरी थानाध्यक्ष ने किया। आयोजित बैठक में सरस्वती पूजा शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई।थानाध्यक्ष ने कहा कि करोना गाइडलाइन के तहत दूरी बनाए रखें उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो।मौके पर ,गड़हनी अंचलाधिकारी उदय कान्त चौधरी,डाॅ अकबर अली, उप प्रमुख पति असलम अली,सरपंच लोव कुमार,पंचायत समिति,आनन्द कुमार उर्फ छोटन सिंह,श्री निवास यादव,डॉ अकबर अली,जमुना प्रसाद,सज्जाद हैदर,उपस्थित थे