शान्ति समिति की बैठक आयोजित….

गुड्डू कुमार सिंह –गडहनी। नगर पंचायत गडहनी स्थित चरपोखरी थाना पिकेट परिसर मे दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के अध्यक्षता मे शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक मे थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के अध्यक्षो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूजा शान्ति और सौहार्द की बीच सम्पन्न हो इसके लिए पूजा समितियों को आपसी भाईचारा बनाकर रखना होगा।पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा।डीजे बजाने की अनुमति किसी को भी नही दी जायेगी।पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालो मे सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे जिससे असमाजिक तत्वो पर निगरानी रखा जा सके।वहीं उन्होने कहा कि अग्निशमन यंत्र पूजा पंडाल मे ब्यवस्थित करेंगे।बिजली विभाग से परमीशन ले।इस दौरान प्रशासन की पैनी नजर असमाजिक तत्वो पर शराबियों पर रहेगी।कोई भी अशान्ति फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जायेगा।इस मौके पर पुरानी बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन चौरसिया, बिचली पट्टी अध्यक्ष पंकज सिंह, मेन रोड गोला बाजार अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुडु मुखिया, मोहम्मद असलम, डाॅ अकबर अली, छोटन सिंह, अख्तर हुसैन ओझा जी सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।