किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ताइक्वांडो में किशनगंज की पायल कुमारी ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

किशनगंज,24मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के खगड़ा निवासी पायल कुमारी ने 5वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 20 से 22 मई तक खेल भवन, लखीसराय में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्यभर के लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

पायल की इस उपलब्धि के साथ ही अब उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के सचिव अनवारूल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि पायल अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारियों में जुट गई हैं और जिले का नाम आगे भी रोशन करने को प्रतिबद्ध हैं।

इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद शम्स इम्तियाज, संयुक्त सचिव अंजार आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तसलीम, तथा दयानंद कुमार और निरंजन कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने पायल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पायल की इस सफलता ने किशनगंज के खेल जगत को नई प्रेरणा दी है और यह जिले के अन्य युवाओं के लिए भी एक मिसाल बन गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!