
किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना पुलिस ने डीजल पम्पिंग सेट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डीजल पम्पिंग सेट चोरी कर पिकअप वाहन पर लादकर बहादुरगंज से चोरी कर हाईवे के किनारे स्थित कबाड़ी दुकान पर बेचने ले जा रहे थे।
पुलिस की तत्परता से चोरी का सामान जप्त कर लिया गया है, जिसमें एक पिकअप वाहन और एक डीजल पम्पिंग सेट शामिल है। मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुलशेद आलम, जुबेर आलम, साबिर आलम और मतिन आलम के रूप में हुई है।
पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पौआखाली थाना कांड संख्या 68/25, धारा 317(5)/3(5) BNS के तहत की गई है। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।