ब्रेकिंग न्यूज़

*पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत  पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य स्वच्छ ,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप में  आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर  संपन्न हुआ।

सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल सुबह से ही लगातार करते रहे। मतगणना कार्य में संलग्न  अधिकारियों एवं कर्मियों ने पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से मतगणना का कार्य संपन्न किया ।

*मतगणना के उपरांत पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की स्थिति निम्नवत है* –

नवल किशोर यादव 3176

नारायण यादव 1913

अवधेश कुमार सिन्हा 373

डॉ नएब अली 105

अशोक कुमार यादव 85

वरुण कुमार सिंह 77

अवधेश कुमार ग्राम खदिरपुर 26

अवधेश कुमार ग्राम नेतौल 11

कुल वैध मतपत्रों की संख्या 5766

अवैध (invalid) मतपत्रों की संख्या 593 है।

कुल मतपत्रों की संख्या 6359

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button