ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

*प्रदेश कांग्रेस में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-कांग्रेस विधि विभाग, मानवाधिकार विभाग ,आरटीआई विभाग एवं चिकित्सा विभाग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने ली समीक्षात्मक बैठक

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधि विभाग, मानवाधिकार विभाग ,आरटीआई विभाग एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आज सम्पन्न हुई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज विधि विभाग के चेयरमैन संजय कुमार पांडेय, मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन इंद्रदेव प्रसाद आरटीआई विभाग के चेयरमैन संजय कुमार भारती और चिकित्सा विभाग के चेयरमैन डॉ हसनैन कैसर व उनकी टीम के साथ अहम बैठक लेकर इन चारो विभागों के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक कर कमिटी की मजबूती के लिए आवश्यक सुझाव देकर क्रियान्वयन को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने उक्त चारों विभाग की टीम को बूथ लेवल तक मजबूती से गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव तक मजबूती से जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठकों का आयोजन किया जा रहा है और सांगठनिक मजबूती के लिए लगातार जरूरी सुधार किए जा रहे हैं। ये बैठक भी इसी सिलसिले में आयोजित थी और आने वाले दिनों में और भी विभागों की समीक्षात्मक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये रूटीन बैठक है जिसमें लोकसभा चुनावों से पहले संगठन को धरातल पर सभी प्रकोष्ठों के मजबूती से कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है।

बैठक में विधि विभाग के चेयरमैन संजय कुमार पाण्डेय, मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन इंद्रदेव प्रसाद, आरटीआई विभाग के चेयरमैन संजय कुमार भारती एवं चिकित्सा विभाग के डॉ हसनैन कैसर, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़,प्रभात कुमार सिंह सहित चारो विभागों के सभी प्रमुख नेतागण मौजूद रहें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!