पुलिस ने दो गांवों और दो कारों से तकरीबन एक करोड़ के अवैध हथियार पकड़े हैं।मौके से दबोचे गए एक हथियार तस्कर की निशानदेही पर मारे गए छापे में पुलिस को तस्करों के बड़े नेटवर्क का भी पता चला।बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण विधानसभा चुनाव में खलल डालने के लिए किया जा रहा था।कई साल से कई राज्यों में इनकी तस्करी की जा रही थी।गिरोह में शामिल महिलाओं और मुठभेड़ में फरार हुए छह तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम पुलिस ने खास सूचना पर घेराबंदी की और हल्की मुठभेड़ में मोतीराम निवासी कस्बा डेरवा,थाना जेठवाड़ा जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।छह लोग गिरफ्त से बच निकले।कब्जे में ली गईं इनकी दो कारों से बड़ी संख्या में हथियार मिले।मोतीराम से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने खुरगान में फुरकान उर्फ कुर्बान के घर और दभेड़ीखुर्द में चल रही हथियार बनाने की फैक्टियों से 123 पोना बंदूक,80 तमंचे,अधबने 250 से अधिक तमंचे और इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए। तस्कर दोनों कार आइ-20 तथा स्विफ्ट डिजायर में असलहों को छिपाकर तस्कर दूसरे राज्यों में बेचते थे।वे दोनों कारों का जहां इस्तेमाल करते थे,वहां की फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे।तस्करी में महिलाएं अहम भूमिका निभाती थीं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 155
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!