जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंगा तट के घाटों पर छठ महापर्व के सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने तथा कमियों को दूर करने हेतु अधिकारियों की टीम के साथ कलेक्ट्रेट घाट से गायघाट तक लगभग 6 किलोमीटर में अवस्थित कुल 28 छठ घाटों का पैदल निरीक्षण किया गया।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद = कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया। वस्तुतः जिलाधिकारी द्वारा छठ घाटों का पैदल निरीक्षण माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश के आलोक में किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा घाटो के पैदल निरीक्षण का कार्य लगातार जारी रहेगा । इस क्रम में विदित हो कि कल जिलाधिकारी द्वारा दीघा घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक अवस्थित सभी छठ घाटों का पैदल निरीक्षण किया जाएगा तथा कमियों को दूर कराने की प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सभी घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेट मुस्तैद एवं सक्रिय थे। जिलाधिकारी ने घाटों पर बने हुए स्थाई शौचालय को कार्यरत करने तथा साइनेज लगाने का निर्देश नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। इसके अतिरिक्त नालों के टूटे स्लैब की मरम्मति करने तथा पानी घटने के कारण खाली एवं गाद जमे सीढ़ी की सफाई करने को कहा। साथ ही स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट को भी कार्यरत अवस्था में करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी घाटो एवं व्रतियों के आवागमन के रास्तों की साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। जल संसाधन विभाग की टीम को जल स्तर की लगातार निगरानी करने तथा खतरनाक घाटों को चिन्हित कर प्रतिवेदित करने को कहा ताकि घटे जल स्तर के अनुरूप अन्य कार्य किया जा सके। घाटों पर अकार्यरत नल को भी कार्यरत करने का निर्देश दिया। घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेट को छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्तों का सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी/ बांकीपुर को सतत निगरानी कर कार्य में प्रगति लाने तथा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।