श्रम कार्ड बनाने के बहाने अंगूठा निशान लेकर फर्जी सिम खरीद कर फ़्रॉड करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ़्तार।…

राजीव कुमार :-(नवादा ):- वारसलीगंजश्रम कार्ड बनवाने के बहाने लोगों का फिंगरप्रिंट ले फर्जी अकाउंट बनाकर उसे साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।उल्लेखनीय है कि ये अपराधी लोगों को श्रम कार्ड बनाने के बहाने उनका फंगरप्रिंट लेते थे। उस फिंगरप्रिंट से ये अपराधी फर्जी सिम एवं फर्जी अकाउंट खुलवाते थे। उस अकाउंट को वो दूसरे साइबर अपराधियों को बेचते थे ताकि ठगा हुआ पैसा जमा हो सके।
नवादा के एक गरीब भोले-भाले मोहल्ले के लोग साइबर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए थे। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन हुआ।तकनीकी अनुसंधान एवं अथक प्रयास से इन 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 18 मोबाइल,223 सिम कार्ड,103 पोस्ट पेमेंट कार्ड,1 लेमिनेशन मशीन सहित अनेक तकनीकी सामग्री मिले।पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार गठित एसआईटी टीम द्वारा साईबर थाना कांड संख्या – 45 / 23, दिनांक- 16.09.2023, धारा-
409/420/467/468 / 120 (बी0) भा0द0वि0 एवं 66 / 66 ( बी0) / 66 (सी0) / 66 ( डी०) आई0टी0 एक्ट, के
अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के अनुसार छापामारी की गई जिसमें संलिप्त जितेन्द्र कुमार एवं सत्येन्द्र
कुमार को गिरफ्तार किया गया । कुल 12 लोगों द्वारा बैंक से भेजे गये कुल 3,28,352 रूपये फॉड के
जमा होने का नोटिस दिखाया गया । 80 लोग दिनांक 16.09.23 को साईबर थाना आकर शिकायत किए
थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करके कुछ ही घंटो में गिरफ्तारी एवं छापामारी की गई ।
→ Modus operandi इनके द्वारा श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। इन्हें कहा जाता
था कि सरकार द्वारा 5500 प्रतिमाह दि जाएगी इसमें से एजेंट को 500 देना है। उनके अंगूठों का
निशान लेकर एवं आधार कार्ड का उपयोग करके पहले नया सिम निकाला जाता था फिर उनके नाम
का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट खोला जाता था। इन अकाउंट को साईबर अपराधियों को बेचा
जाता था एवं इन अकाउंट पर साईबर अपराध के पैसे जमा किये जाते थे। अन्य अपराधियों की संलिप्तता
आदि बिन्दुओं पर जाँच जारी है।
> गठित SIT टीम के में पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष नवादा।
पुoअoनिo रविरंजन मंडल साईबर थाना नवादा।
हव0 – 27 दिनेष कुमार यादव साईबर थाना नवादा।
सि0 / 641 रंजित कुमार रंजन साईबर थाना नवादा।
सि0 / 50 दयाराम ताँती साईबर थाना नवादा।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में जितेन्द्र कुमार उम्र 36 वर्ष पिता- रघुनंदन प्रसाद, महेशडीह, पो०- महेशडीह, थाना- नेमदारगंज, एवं सत्येंद्र कुमार उम्र – 53 वर्ष पिता – स्व० ब्रजकिशोर सिंह, मोहल्ला – न्यू एरिया, पो0+थाना-नगर,
जिला – नवादा के निवासी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से बरामद सामानों की विवरणी
मोबाईल फोन – 18
मोबाईल बैट्री – 05
सिम कार्ड – 223
पासबुक – 20
आधार कार्ड – 55. ATM Card 12
ड्राइबिंग लाइसेंस – 12 पैन कार्ड – 04
ई० श्रम कार्ड – 02
वोटर कार्ड – 01
चेक बुक – 02
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड – 103
पेन ड्राइव – 04
आधार कार्ड का फिंगर प्रिंट मशीन – 03
फोटो प्रिंट पेपर- 32
. HP का प्रिंटर 01
लेमिनेशन मशीन – 01 समेत एक
मोटर साइकिल बरामद की गई है।