अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : तेजस्वी यादव आप आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे जातीय रंग देने की कोशिश न करें:-विवेक ठाकुर

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ जाति आधारित राजनीति करते हैं।हाल हीं में गया के सिंदुआरी और उतरामा में हत्याएं हुई थी, उस समय तेजस्वी यादव चुप क्यों थें ? उस समय उनकी मानवता कहाँ खो गयी थी ? आज गोपालगंज के हत्याकांड पर इतना हंगामा क्यों ? तेजस्वी यादव आप आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे जातीय रंग देने की कोशिश न करें।जिस तरह आपके पिताजी जातिय रंग की गंदी राजनीति कर बिहार को बर्बाद किया, आप भी उसी रास्ते पर हैं।विवेक ठाकुर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अब यह बिहार बदल चुका है।बिहार का युवा समझदार है, उसे विकास की बातें पसंद है।आप बिहार को पुनः जातिय उन्माद की लड़ाई में वापस न झोंकें।बदला हुआ बिहार जातियों में नहीं बंटने वाला है। आपको मेरा एक सलाह है अगर आप इस तरह की जातिय राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात करेंगे तभी कुछ युवा आपसे जुड़ेंगे।विवेक ठाकुर ने कहा तेजस्वी लंबे समय तक वैश्विक महामारी के दौरान प्रवासी बने हुए थे, अब ये राजनैतिक आपदा लाना चाहते हैं और वो भी अपराध के बिंदु पर, दुःखद है।इस लॉकडाउन में इतने दिनों बाद दिल्ली से बिहार आने पर आपका स्वागत है।कुछ जनहित का काम करें, बाहर से आ रहे श्रमिक भाइयों-बहनों को मदद पहुंचाएं।यह कैसे संभव हो, भाजपा व एनडीए के कार्यकर्ताओं से सीख लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button