District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में एनमोल एप्प एवं आरसीएच को लेकर मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।

गर्भावस्था के दौरान होने वाली मृत्यु पर रोक लगाने के लिए एएनएम को प्रशिक्षित होना जरूरी।

  • आरसीएच सेवा से संबंधित पूर्ण आंकड़े पोर्टल पर अंकित कराना पहली प्राथमिकता।
  • गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को पंजीकरण कराने के लिए दिया गया प्रशिक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कार्यरत एएनएम की ओर से दी जा रही रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का संधारण केवल आरसीएच संचिकाओं से ही किया जा रहा है। इसके साथ ही एएनएम की ओर से उन्हें उपलब्ध कराये गए टैब के उपयोग से अनमोल एप के माध्यम से उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड के साथ ही आंकड़ों को भी अपडेट भी किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 05 सितम्बर को जिला स्वास्थ्य समिति के प्रांगन में स्थित सभागार में सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन, एवं बहादुरगंज के सभी जगहों से 18 एएनएम के साथ संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सक, बीएचएम व बीसीएम एवं बीएमएनइ को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया था वही 06 सितम्बर को पोठिया, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक के एएनएम के साथ संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सक, बीएचएम व बीसीएम एवं बीएमएनइ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कौशलेन्द्र कुमार, जिला सामुदायिक समन्वयक सुमन कुमार सिन्हा, सहित कई अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे। जिला सामुदायिक समन्वयक सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनमोल एप को अपग्रेड किया गया है। साथ ही, आंकड़ों को अपडेट भी किया जा रहा है। जिसके बाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैब के माध्यम से एएनएम अनमोल एप का प्रयोग कर उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इससे पहले जिले में सेवा प्रदाता एएनएम आरसीएच सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का रिकार्ड केवल आरसीएच रजिस्टर से ही करती थी। जो ऑनलाइन हो चुका है। साथ ही, जिला व प्रखंड स्तरीय नामित एवं प्रशिक्षित पदाधिकारी व कर्मी लगातार अनुश्रवण कर अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच सेवा से संबंधित सही एवं पूर्ण आंकड़े पोर्टल पर अंकित करायेंगे। जिससे आरसीएच की निगरानी व आंकड़ों का संधारण रियल टाइमिंग के तहत किया जा सकेगा। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया, आरसीएच पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है। ताकि लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। आरसीएच पोर्टल व अनमोल एप के एएनएम की ओर से उपयोग को पूर्णत: लागू करना है। ताकि, स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी साइट्स पर ही एएनएम लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सर्विसेस को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, सर्विस डिलीवरी और अपडेटेंशन करा सके। इससे आरसीएच सर्विसेज की ट्रैकिंग प्रत्येक स्तर पर समय पर की जा सके और मातृ-शिशु मृत्यु को कम किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button