राज्य
भाकपा ने की संजय जायसवाल के बयान की निंदा की….

कुणाल कुमार । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल के बयान की निंदा की है। भाजपा के नेता बौखलाहट में बयान दे रहे हैं। उन्होंने बयान जारी कर कहा भाजपा जातीय गणना के खिलाफ थी। बिहार में जिस वक्त जातीय गणना की शुरुआत हुई, उस वक्त संजय जायसवाल ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। भाजपा के लोग जातीय गणना के पहले हाई कोर्ट गए, जब हाई कोर्ट में दाल नहीं गली तो सुप्रीम कोर्ट चले गए वहाँ भी बात नहीं बनी और बिहार में जातीय गणना का कार्य पूरी होने के बाद जब रोपोर्ट जारी हो गई है तो भाजपा के लोग गलत बयानी कर रहे हैं और पूरे मामले को हिन्दू-मुस्लिम करने लगे हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि रिपोर्ट को हिन्दू और मुसलमानों के नजरिये से नहीं देखना चाहिए। राज्य में दलितों और आदिवासियों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना रोकने का षडयंत्र कर रही थी जबकि जातीय गणना राज्य हित में कराई गई है और यह पूरे देश में होना चाहिए। जातीय गणना की रिपोर्ट से गरीबों को फायदा होगा। सरकार को गरीबों के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरे देश में जनगणना के साथ-साथ जातीय गणना कराने की मांग करती है