ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : समाज के सहयोग से गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर नहीं:-ज्ञान वर्मा

अभी तक इन युवाओं ने 2000 से अधिक परिवारों को पिछले 27 दिनों से रासन सामग्री वितरण के दौरान इसी बीच पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी को पानी, बिस्किट, मासक, गलब्स मुहैया कराते है, फिर गरीब लचारो के झुग्गी झोपड़ी में तथा रिक्सा और ठेला चालकों को अनाज जाकर देते है (चावल, दाल, दूध, आटा, ब्रेड, आलू, बिस्कुट)।

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, आज हमारा देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसी स्थिति में हमारे शहर के हर युवा एक साथ मिलकर, शारीरिक रूप से दूर हट कर लेकिन दिलों से नजदीक होकर कंधे से कंधे मिलाकर लोगो की सहायता कर रहे है।आज ऐसे ही हमारे पटना के बुद्धा कॉलोनी निवासी ज्ञान वर्मा जो कि बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित हैं, उन्होंने कुछ युवाओं के साथ सन्नी कुमार देव, इंजीनियर एवं ख़ुद का व्यव्साय सौरभ कुमार, प्रतियोगी परीक्षा के कैंडिडेट, अभिषेक राज, इंडिया बुल्स में कलेक्शन ऑफिसर, सत्येंद्र कुमार, सेल्स एग्जीक्यूटिव अक्सेओम और प्रियंका गुप्ता, प्राइवेट जॉब।इन सभी ने मिलकर समाज में उन गरीब लाचार बच्चों युवाओं और महिलाओं को सहायता कर रहे हैं, पटना जंक्शन, अशोक राजपथ, चितकोहरा, बुद्धा कॉलोनी, गर्दनीबाग, कुम्हरार, दीघा, जगदेव पथ, सगुना मोर तक खाने के सामान से लेकर राशन तक मुहैया करा रहे हैं।इन युवाओं को कहना है की सामूहिक लग्न और प्रयास से जो इंसान जितना सक्षम है आज समाज में कदम बढ़ाने की उसकी आवश्यकता है यह वही वक्त है जहां एक समाज छोटा प्रयास कर हम समाज के गरीब लाचार और बेबस किसी परिवार को भूखे नहीं सोने देंगे।उन्होंने कहा हमारा देश सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा होने के कारण ही, आज हम विश्व में शांति स्थापित करने में भी सफल हो रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!