ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : इंसानियत जात-पात, सम्प्रदाय और मजहब नहीं देखती..!

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, आज इस कोरोनावनामक महामारी ने पूरे विश्व को आपसी वैमनस्यता भूल कर एक केंद्र पर खड़ा कर दिया है जहां से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सारी मानव-जाति एक है..!आज कुछ ऐसा ही एहसास हुआ जब बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के दिशा-निर्देशों पर चलते हुए अपने दल की भावना और आचरण के अनुसार माननीय विधानपार्षद डॉ. रणबीर नंदन जी ने दीघा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड संख्या-03 खलीलपुरा में आम लोगों के लिए अति आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण करवाया।इस अवसर पर जदयू के चंदन श्रीवास्तव जी के साथ-साथ छात्र जदयू के कई कार्यकर्ता एवं जदयू के वार्ड अध्यक्ष ई.रवि कुमार चौधरी, सुजीत पासवान ने अपना महत्वपूर्ण समय एवं सहयोग दिया।कुछ लाभान्वितो के नाम-ओमनाथ पासवान, इंद्रजीत पासवान, योगेंद्र पासवान, संतलाल पासवान, शिव शंकर पासवान, अशोक पासवान, राजकुमार पासवान, दिलीप पासवान, शंकर पासवान सहित अन्य कई परिवार..!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!