ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खगड़िया : डीएम डॉ आलोक को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सम्मानित, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने डीएम को दी बधाई और शुभकामनाए..

खगड़िया/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी डॉ० आलोक रंजन घोष को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले में बाढ़ एवं कोरोना के मद्देनजर बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए “नौका एम्बुलेंस” नवाचार प्रारंभ करने हेत पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही लोक सेवाओं के अधिकार के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य में तृतीय पुरस्कार भी खगड़िया जिला को मिला और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विदित हो कि नवाचार के क्षेत्र में सम्मान के लिए 17 जिले चयनित किए गए थे और उन जिलों के जिलाधिकारी द्वारा नवाचार हेतु किए गए प्रयासों का प्रेजेंटेशन दिया गया था जिसमें से अंतिम रूप से तीन जिलों को चयनित किया गया और खगड़िया को आपदा किस समय में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए “नौका एंबुलेंस” नवाचार हेतु सम्मानित किया गया। अगस्त 2020 में जिले में आई बाढ़ से जूझ रहे समुदाय को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए “नौका एंबुलेंस” की शुरुआत की गई थी। बाढ़ प्रभावित जिले खगड़िया में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस “नौका एंबुलेंस” ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोविड जांच, टीकाकरण और बीमारियों की जांच एवं उपचार से संबंध उपकरण एवं दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया। वर्ष 2021 में जुलाई महीने से ही “नौका एंबुलेंस” को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सेवा के लिए तैनात कर दिया गया था। नौका एंबुलेंस की चर्चा दूर दूर तक हुई थी। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को बधाई दी है। वहीं जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि यह पूरे प्रशासनिक टीम के एकजुट होकर काम करने एवं उनके प्रयासों का परिणाम है। जिलाधिकारी ने सबको धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!