देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बीएसएनएल अधिकारी सहित 2 कर्मी बैट्री चोरी करने के आरोप में गरिफ्तार…

किशनगंज में बीएसएनएल के अधिकारी सहित कर्मी को सदर थाना ने बैट्री चोरी करने के आरोप में गरिफ्तार किया है ।आपको बताते चले की जुलाई 2016 से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैट्री चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है।दिनांक-26-03-2017 की रात पुलिस के हत्थे चढ़े शमसुल हक की निशानेदेही पर टाउन थाना पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया ।दिनांक-28-02-2017 की सुबह बीएसएनएल के जेटीओ रवीन्द्र कुमार की गिरफ्तारी से चोरी का पूरा मामला परत दर परत खुल गया।बैट्री चोरी का मास्टर माइंड शमसुल हक निकला, जो बीएसएनएल में चालक के पद पर तैनात है,वहीं चोरी में प्रयुक्त इनोवा कार (जीजे-21एएच 2963) व तीसरे आरोपी अनवर आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।तीनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।एमजीएम कॉलेज स्थित बीएसएनएल टॉवर से 400 एएच के 24 बैट्री गायब मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस के एएसआई नागेन्द्र प्रसाद ने बताया की बीएसएनएल के जेटीओ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार की है।दिनांक-28-02-2017 को एएसआई नागेन्द्र प्रसाद ने अपने टीम के साथ बीएसएनएल कार्यालय से गिरफ्तार किया श्री प्रसाद ने बताया की सभी आरोपियों को आइपीसी की धारा 461,379 के तहत जेल भेजा जाएगा।पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसआई नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार रविन्द्र कुमार, दीपनगर, नालंदा निवासी बीएसएनएल कार्यालय में जेनरल टेक्निकल अधिकारी के पद पर

  • जूलाई से अब तक आठ घटनाओं को दिया अंजाम।
  • गिरफ्तार आरोपियों ने कई सनसनीखेज किये खुलासे।
  • चोर गिरोह के अनुसार वे स्क्रैप के भाव में बैट्री को बेचते थे।
  • बीएसएनएल अधिकारी की मानें तो 24 सेट वाली बैट्री की कीमत लाखों की।
  • चोरों ने समाहरणालय परिसर स्थित बीएसएनएल टावर से बैट्री चोरी की थी।
  • चोरों ने अब तक हुए सभी चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता किया स्वीकार।
  • 26 मार्च को एमजीएम कॉलेज स्थित बीएसएनएल टावर से बैट्री चोरी मामले में तीन गिरफ्तार।
  • तैयबपुर, विशनपुर, खगड़ा, बेलवा, दीघलबैंक व किशनगंज प्रखंड परिसर स्थित बीएसएनएल टावर से बैट्री चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

कार्यरत हैं।शमसुल हक, पिता-अब्दुल सलीम, समदा वार्ड नंबर तीन निवासी बीएसएनएल कार्यालय में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने बताया कि बैट्री चोरी मामले में ड्राइवर शमसूल हक मास्टर माइंड है,जो अनवर आलम,पिता आजाद हुसैन,टेउसा निवासी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।इन दोनों के झांसे में आकर जेटीओ रवीन्द्र कुमार भी पैसे की लालच में इसमें संलिप्त हो गए।26 मार्च को एमजीएम कॉलेज स्थित बीएसएनएल टावर से 1.25 लाख मूल्य के बैट्री की बड़ी सफाई से चोरी की थी लेकिन मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गया था।सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस चोरी में प्रयुक्त इनोवा कार समेत मास्टर माइंड शमसूल समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार की।एसडीपीओ ने बताया की चोरी की बैट्री को बंगाल में ठिकाने लगा दिया है, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं और पूर्व में इलाके में घटित बैट्री चोरी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।एसडीपीओ ने बताया कि जेटीओ की गिरफ्तारी से डीएम को भी अवगत करा दिया गया है।आपको बताते चले की एमजीएम कॉलेज स्थित बीएसएनएल टॉवर से बैट्री चोरी मामले की जांच कर रहे एएसआई नागेन्द्र प्रसाद ने बैट्री चोरी में एक और अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार देर रात नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े जियाउल हक उर्फ लालू पिता फजलू रहमान,पिपला निवासी की गिरफ्तारी हुई।मालुम हो की तो इसको पकड़ने में श्री प्रसाद ने खेत में दौरा-दौरा कर शमसूल हक को पकड़ा है सूत्र कहता है की नागेन्द्र प्रसाद जिस तरह से अभियूक्त को पकड़ते है ओ काबिले तारीफ़ है यानी की फ्लिमी स्टाइल से आपको पता भी नहीं चलेगा की आप को कोई गरिफ्तार करने आए है जब तक आप को पता चलेगा तब तक आप हवालात में हवा खा रहे होंगे अपराधी नाम सुनते हो रहे फरार।केवल सच लाइव डॉट इन लगातार इस खबर पर नजर जमाय हुए है।पब्लिक में एएसआई नागेंद्र  प्रसाद की हो रही दबंग पुलिस पदाधिकारी होने की चर्चा।पब्लिक में अच्छा सुनने को मिला की एएसआई श्री प्रसाद आरोपी को पताल से भी खोज निकाल लेने की हुनर रखते है।मालुम हो की पूछताछ में जियाउल हक के संलिप्त होने की जानकारी दी थी।रविवार को श्री प्रसाद ने गिरफ्तार लालू को आइपीसी की धारा 461,379 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।पुलिस ने गत गुरूवार को घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बीएसएनएल के पदाधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। विभागीय सूत्रों से पता चला है की बंगाल के एक दो अभियूक्त और है जिसे बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा ।इस खबर का अपडेट आप को केवल सच लाइव डॉट इन देता रहेगा बने रहिये हमारे साथ ।

POSTED BY-DHARMENDRA SINGH

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button