किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : डोंक नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरबाड़ी गांव से पश्चिम दोमनी देटाबाड़ी के समीप गुरुवार की सुबह डोंक नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत पर काम करने गए मजदूरों की नजर नदी के पानी में औंधे मुंह पड़े शव पर पड़ी। इसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गई। सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा शव को नदी से बाहर निकालकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई तथा पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस संबंध में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!