किशनगंज में दर्दनाक हादसा: एसी सर्विसिंग के दौरान छत से गिरकर युवक की मौत

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर में एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। यह हादसा ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में एसी सर्विसिंग के दौरान हुआ, जब लोहारपट्टी ईदगाह बस्ती निवासी अरमान छत से नीचे गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरमान एसी मैकेनिक के रूप में डीएसपी कार्यालय पहुंचा था। काम के दौरान अचानक छत का छज्जा ध्वस्त हो गया, जिससे वह दो मंजिला ऊंचाई से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे आनन-फानन में एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अरमान ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोगों ने बताया कि अरमान बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था।
एसपी सागर कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पुलिस मृतक के परिवार के साथ है और पूरे मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह हादसा सर्विसिंग के दौरान छज्जा टूटने से हुआ।