किशनगंज : स्वास्थ्य अभियान के तहत आयुर्वेद फूड सप्लीमेंट को जन जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य:-संजय कुमार

स्लेपिअस वेलनेस प्राईवेट लिमिटेड में मधुमेह, गठिया, स्तमा, किडनी स्टोन, कैंसर, बांझपन, स्त्री रोग आदि के लिए फूड सप्लीमेंट है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के रुईधासा वार्ड संख्या 23 स्थित रुईधासा क्लब में गुरुवार को आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए स्लेपिअस वेलनेस प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया।शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।इस दौरान स्लेपिअस वेलनेस प्राईवेट लिमिटेड में ब्लू डायमंड पद पर प्रतिनियुक्त संजय कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अभियान के तहत आयुर्वेद फूड सप्लीमेंट को जन जन तक पहुंचाना है।उन्होंने लोगो को आयुर्वेद के फायदे बताए और इसका सेवन से किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होने की जानकारी दी।आयुर्वेद में किसी भी समस्या का उपचार है।उन्होंने बताया कि किशनगंज के धनपुरा में एक बालक को पैर में 9 वर्षों से घाव है जो भड़ नहीं रहा है।डॉक्टर ने उन्हें पैर कटवाने का सलाह दिया।लेकिन स्लेपिअस वेलनेस प्राईवेट लिमिटेड के सप्लीमेंट खाने से मात्र 20 दिन में घाव भड़ाना शुरू हो गया।संजय कुमार ने बताया कि स्लेपिअस वेलनेस प्राईवेट लिमिटेड में मधुमेह, गठिया, स्तमा, किडनी स्टोन, कैंसर, बांझपन, स्त्री रोग आदि के लिए फूड सप्लीमेंट है।जिसे खाने के बाद रिजल्ट जल्द सामने आ जाता है।इसके अलावा स्लेपिअस वेलनेस प्रावेट लिमिटेड से बेरोजगार युवा जुड़ कर रोजगार भी पा सकते है।इस दौरान मौके पर राकेश कुमार यादव, मनीष कुमार, सपन पंडित, राज कुमार, नीतू देवी के अलावा अन्य मौजूद थे।