झारखण्डताजा खबररणनीतिराजनीतिराज्य

किसुनपुर को प्रखंड बनाना और क्षेत्र में सिंचाई ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता है – चंद्रमा कुमारी

रणधीर दुबे

पाटन – पाटन छतरपुर की निर्दलीय विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी का आज तूफानी दौरा हुआ जिसमें डाढा, करर कला, करर खुर्द, काला पहाड़, आरेदाना, अंगरा, कनौदी, नावा,जयपुर, दीपौआ, हरैया, पचकड़िया, पत्थलमार, किशुनपुर समेत कई गांव का दौरा किया। क्षेत्र में इतनी समस्या है जिसे लोग गिनाए नहीं थकते हैं। सड़क की समस्या लगभग हर क्षेत्र में है। जहां सड़क है वहां ग्रामीण क्षेत्रों में नाली नहीं है। चंद्रमा कुमारी ने सबको भरोसे में लेते हुए कहा कि मैं पिछले 50 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए हैं उसे केवल 5 वर्षों में पूर्ण करने का आप सभी को विश्वास दिलाती हूं।
जब उनसे पूछा गया कि लोग आपको विधायक क्यों चुने? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज तक सभी लोगों ने इस क्षेत्र की जनता को केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग किया। किसी ने क्षेत्र के विकास पर कोई समुचित ध्यान नहीं दिया लोग दल के नाम पर वोट मांगते हैं और वोट मिलने के बाद कहते हैं। अपने दल के बड़े नेता का नाम लेकर के कि आप उनको वोट दिए थे ऐसे में क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है। लेकिन मैं निर्दलीय प्रत्याशी हूं इसलिए आप सबको यह आस्वस्त
करना चाहती हूं कि आप मुझे एक बार इस क्षेत्र में काम करने का मौका दें, विधायक चुने फिर विकास किस चिड़िया का नाम है वह सभी को समझ में आएगा । आप सबको जानबूझकर के विकास से दूर रखा गया है। दूसरी बार आप मुझे स्वतः विधायक बनाकर के झारखंड विधानसभा में भेजने का काम करेंगे, जिस पर लोगों ने ताली बजाकर समर्थन किया। जब चंद्रमा कुमारी से पूछा गया कि आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी इस विधानसभा क्षेत्र के लिए ?इसके जवाब में उन्होंने कहा कि किशुनपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाना भी हमारी प्राथमिकता सूची में है । स्वास्थ्य केंद्र और उसमें चिकित्सक के अभाव के कारण किसी की जान न जाए यह हमारी प्राथमिकता सूची में है। इस क्षेत्र को एक डिग्री कॉलेज की बहुत बड़ी आवश्यकता है जिसे मैं विधायक बनने के बाद पूर्ण करने का प्रयास करूंगी। यहां पर बड़े-बड़े नहर की खुदाई की गई है इसमें बहुत से लोगों का पलायन भी हुआ है उसके बाद भी नहर बेकार पड़ी हुई है उस नहर को चालू करवाने का मेरा प्रयास होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्षेत्र में आपका कैसा रुझान है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार और दुलार इतना मिल रहा है जिसकी कोई तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।
चन्द्रमा कुमारी के प्रचार में चल रहे नवेंदु मिश्र से पूछा गया कि आप तो पुराने भाजपाई थे इस बार कैसे भटक गए? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ना मैं भटका हूं ना हमारी नीति भट्टकी है हां मैं किसी की गुलामी नहीं कर सकता, मुझ में इतनी अक्ल तो है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ? सभी लोगों को एकात्म मानववाद नाम की प्रसिद्ध पुस्तक को पढ़ना चाहिए। उसके बाद हम पर उंगली उठानी चाहिए, एकात्मक मानववाद हम सभी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने स्पष्ट लिखा है कि जब राजनीतिक दल आप पर उम्मीदवार को थोपने लगे तो मुखरता के साथ आप उसका विरोध कीजिए। मैं यही कार्य कर रहा हूं अर्थात में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए हुए मार्ग पर चलने का कार्य कर रहा हूं, पार्टी से मेरा कोई वैचारिक मतभेद नहीं है, बल्कि पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ताओं को भी हमारे साथ मिलकर के वही कार्य करना चाहिए जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने बताया है । पार्टी को यह मंथन करने की आवश्यकता है कि आखिर बड़े-बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी को क्यों छोड़ रहे हैं लुईस मरांडी जैसी नेत्री भाजपा छोड़ दी, कल ही जवाहर पासवान जो प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी थे उन्होंने भी पार्टी छोड़कर के झामुमो का सदस्यता ग्रहण कर लिया और ऐसे कई बड़े नेता हैं जिनका मैं नाम गिनाने लगू तो लगभग आधा घंटा ऐसे ही बीत जाएगा। हम जैसे कार्यकर्ताओं को अपना आत्म सम्मान बचाने के लिए ऐसा निर्णय लेना पड़ता है।
भाजपा में बहुत से ऐसे घुसपैठिए हैं जो भाजपा को पूर्ण रूपेण खोखला कर रहे हैं और केवल राजनीतिक सत्ता प्राप्त करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं, ऐसे लोगों से भाजपा को बच के रहना चाहिए। हम जैसे लोग ना तो दलाल है ना ठेकेदार हैं जिन्होंने दलाली किया है उनसे यह प्रश्न पूछिए कि क्षेत्र में आखिर इतनी भारी भरकम दुर्दशा क्यों है? उन्होंने विधायक को सही बात नहीं बताया है। नवेंदु मिश्र से पूछा गया कि आपकी लड़ाई किस से है इसके जवाब में उन्होंने बताया कि हमारी लड़ाई ना तो किसी राजनीतिक दल से है ना किसी प्रत्याशी से है हमारी लड़ाई अगर है तो वह गरीबी से है, पिछड़ेपन से है, अशिक्षा से है, अस्पताल की चरमर व्यवस्था से है, सुखाड़ से है, पलायन से है ,बेरोजगारी से है, घूसखोरी से है, भ्रष्टाचार से है। जब उनसे पूछा गया कि आप के
प्रत्याशी कौन सा स्थान प्राप्त करेंगे चुनाव बाद। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लोग दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं हम तो पहले ही से एक प्लस एक की स्थिति में है हमारे प्रत्याशी का कम ही 11 है हम तो दोनों ही स्थिति में प्रथम स्थान पर ही हैं। हमारी किसी से लड़ाई नहीं है, बल्कि उनकी लड़ाई हमसे है। मैं केवल पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के साथ नहीं हूं बाकी मैं भाजपाई ही हूं और रहूंगा। मौके पर उदय सिंह अजय सिंह सत्येंद्र कुमार रवि पप्पू मिश्रा सुरक्षा गार्ड वेद प्रकाश सचिन कुमार मनोज कुमार कमलेश कुमार रवि सूरज बैठा महेश साव किट्टू दुबे रामस्वरूप बैठा आदर्श कुमार राजाराम मेहता शंभू मेहता केश्वर प्रसाद धीरेंद्र पासवान धीरज चंद्रवंशी संतोष साहू मंजय कुमार संजय पासवान दिलीप पासवान बीगू साहू महेश प्रजापति सुखलाल प्रजापति राजा हिमाचल कुमार राजन कुमार समेत सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button