शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए:आशिका

औरंंगाबाद/मयंक कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अनुग्रह कन्या इंटर उच्च विद्यालय औरंगाबाद में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम के माध्यम से एक समिति का गठन किया गया।जिसमें छात्राओं को पौधरोपण जल संरक्षण स्वक्षता जैसे सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्हें समाज और देश के लिए कार्य करने का संकल्प दीया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री आशिका सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं को वृक्ष लगाने के साथ-साथ स्वच्छता और जब संरक्षण पर भी गंभीर चर्चाएं हुई।जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी मौजूद थे।विद्यार्थी परिषद छात्रों के विकास व व्यक्ति निर्माण हेतु अनेक कार्यक्रम का आयोजन करती है और छात्रों के अंदर उन्हें “शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए” का भाव उत्पन्न कराती है।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री आशिका सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बार सभी विद्यालय में जा कर एक समिति का निर्माण करेगी और उस समिति के माध्यम से हम वहां आस-पास के गांव में विद्यालय कैंपस में पौधा रोपण करेंगे, सफाई अभियान चलाया जाएगा साथ ही समाज के लिए कुछ करने का जुनून और जज्बा छात्राओं में उत्पन्न किया जाएगा।आज जिस तरह से समाज के सामने पर्यावरण संकट सामने आ रहा है उसे कहीं न कहीं पूरे समाज पूरे देश प्रभावित हो रहा है।औरंगाबाद में ही पर्यावरण के सही नहीं होने के कारण कुछ दिन पहले ही 80 लोगों की मृत्यु गई थी।आज इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले 5 साल में और भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगा।इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित मे कार्य करने वाला संगठन रहा है, तो विद्यार्थी परिषद ने सभी कैंपस में जाकर एक समिति का निर्माण करेगी और उस समिति के माध्यम से समाज राष्ट्र के लिए कार्य किया जाएगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस अभियान के माध्यम से छात्र छात्राओं से अपील कर रहा है कि छात्र ज्यादा से ज्यादा स्कूल और कॉलेज में पहुंचे ताकि अच्छा शिक्षा ग्रहण कर सकें।जिस तरह से हम अच्छे शिक्षा को छोड़कर निजी संस्थानो की ओर बढ़ रहे हैं उसे न तो अच्छी शिक्षा ही मिल पा रही है और ना ही अच्छा संस्कार मिल पा रहा है।इसलिए सभी छात्र सरकारी संस्थान की व्यवस्था को सुदृढ बनाते हुए अपने विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार ने छात्राओं को पौधा रोपण से होने वाले लाभ जल संरक्षण स्वक्षता को लेकर भी छात्रों को काफी कुछ जानकारी दी।अंतिम में छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम जन-जन तक पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे वहीं कार्यक्रम के अंत में एक समिति का घोषणा हुआ, जिसमें अध्यक्ष के रूप में निशा सिंह, उपाध्यक्ष रिचा सिंह मौसमी कुमारी पूजा कुमारी, मंत्री चंदा कुमारी सह मंत्री प्रीति कुमारी अस्मिता कुमारी रानी कुमारी नीता कुमारी छात्रा प्रमुख फूलमती कुमारी कार्यसमिति सदस्य बुलबुल कुमारी तुलसी रिचा सुप्रिया, अमृता, दिव्या, खुशी को बनाया गया इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता रिमझिम कुमारी उपस्थित रही।