ओएसडी ने टिकारी अनुमंडलीय स्पताल का किया औचक निरीक्षण
गया/ सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल की विधि व्यवस्था देखने गुरुवार को पटना से दो उच्चाधिकारियों की टीम ने ओपीडी सहित अन्य कक्षों का निरिक्षण किया और अपनी असंतुष्टि स्थानीय पदाधिकारियों से जतायी ,वहीं अस्पताल मे मौजुद आशा कर्मियों ने अपनी मजदूरी भत्ता आदी भी नहीं दिये जाने की शिकायत उनसे की। गुरुवार की सुबह के समय मे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के ओएसडी शम्भु शरन पांडेय और एडिशनल डायरेक्टर डॉ अंजनी कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरिक्षण किया और वहां की व्यवस्था से पहली नजर मे असंतुष्टि जतायी। रोगी कक्ष मे बेड पर चादर नहीं रहने से अधिकारियों नेचादर बिछाने को कहा डॉ कुमार के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी का औचक निरीक्षण करते समय वाह्य रोगी कक्ष ,अंतः रोगी कक्ष , कोविड-19 की जांच, प्रसव रूम का निरीक्षण किया एवं उपाधिक्षक डॉ सरोज कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वाह्य रोगी कक्ष में बट रहे दवा की विस्तृत जानकारी ली । स्टॉक रजिस्टर का गहन जांच एवं दवाओं का मिलान किया जिससे डॉ कुमार संतुष्ट दिखे चिकित्सक कक्ष में चिकित्सकों को दवा की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई जिसे लेकर फार्मासिस्ट जनार्दन कुमार मधुकर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं अस्पताल प्रबंधक अजीत कुमार सिंह को डाटा ऑपरेटर के द्वारा दवाओं की सूची बनाकर प्रतिदिन वाह्य रोगी कक्ष में डॉक्टरों को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए बाहर में दवाओं की सूची प्रदर्शित करने का निर्देश दिया । आये हुए अधिकारियों से आशा कर्मीयों ने अपनी समस्याओं को बड़े ही तीखे अन्दाज मे उठाया।उनका कहना था कि कई वर्षों का भत्ता न दिया गया है। आये अधिकारियों ने उन्हे अपनी शिकायत लिखित देने को कहा परंतु उसके बाद वे तुरंत गाड़ी पर बैठ गये । जिससे उर्मिलाकुमारी,कुमारी अर्चना आदि आशाकर्मी दुखी दिखी। एक आशा कर्मी ने इन शब्दों मे अपनी व्यथा व्यक्त की,”जाठी जवानी जरे निपुतरा के ,काम कराके मजूरी न दे हे।” युनियन के एक कर्मचारी नेता ने बताया कि दर्जनों बार अस्पताल मे व्याप्त अनियमितता की लिखित शिकायत की गई है परंतु मिलीभगत से अभी तक कुछ कारवाई नहीं हुआ है। बल्कि उसके उलट शिकायत करने वाले कुछ कर्मचारियों का तबादला जिला के अन्य जगहों पर अवश्य कर दिया