ताजा खबर

किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि यंत्र सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु कृषि यंत्र निर्माताओं के साथ बैठक का आयोजन

अविनाश कुमार/सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कृषि भवन, पटना के सभागार में राज्य एवं राज्य के बाहर के कृषि यंत्र निर्माताओं के साथ किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि यंत्र सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु यंत्र निर्माताओं के साथ एक बैठक की गई।

ससमय कृषि यंत्रों के सर्विसिंग की सुविधा
श्री अग्रवाल ने निदेश दिया कि किसानों को कृषि यंत्र की खरीदारी के उपरांत सर्विसिंग की सुविधा ससमय उपलब्ध कराया जाये। साथ ही, सभी यंत्रों का यूनिक पहचान संख्या मशीनों पर लेजर कट के माध्यम से अंकित कराया जाये।

सर्विस मैकेनिक किया जाये तैयार
उन्होंने सभी निर्माताओं से कहा कि बिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर राज्य में मैकेनिक की संख्या बढ़ाई जाये, ताकि मशीनों का सर्विसिंग सही समय पर किया जा सके। डीलर सेंटर पर कृषि यंत्रों के स्पेयर पार्ट की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

ऑफमास पोर्टल पर नई सुविधा
उन्होंने कहा कि यंत्र निर्माताओं को अब सभी यंत्रों का सिरियल नम्बर सहित विवरणी ऑफमास पोर्टल पर अपडेट करना होगा। 01 लाख से अधिक मूल्य के कृषि यंत्रों के लिए ई-वे बिल ऑफमास पोर्टल पर अपलोड किया जाये।

अधिकत्तम खुदरा मूल्य का प्रदर्शन अनिवार्य
सचिव ने निदेश दिया कि सभी कृषि यंत्र निर्माता कृषि यंत्रों का अधिकत्तम खुदरा मूल्य कृषि यंत्र पर स्पष्ट रूप से अंकित करें। साथ ही, अपने डीलर के शोरूम में कृषि यंत्रवार अधिकत्तम खुदरा मूल्य की सूची प्रदर्शित करें।
इस वर्ष कृषि यंत्रों के क्रय पर 186 करोड़ रूपये का अनुदान

सचिव, कृषि विभाग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत 186 करोड़ रूपये का अनुदान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के क्रय/कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

आधुनिक खेती के लिए यंत्रों पर बढ़ाया जा रहा अनुदान आधुनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान की राशि बढ़ाती जा रही है। आगामी वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ रूपये से अधिक राशि का अनुदान किसानों को दिये जाने का प्रस्ताव है। किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त कृषि यंत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।

इस बैठक में कृषि निदेशक श्री नितिन कुमार सिंह, अपर सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक, कृषि अभियंत्रण श्री आलोक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कृषि यंत्र निर्माता कम्पनी यथा महेन्द्रा, होंडा, बी॰सी॰एस॰, अमर थ्रेसर आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!