District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : पोठिया थाना में जनता दरबार एवं पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन

किशनगंज,02जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पोठिया थाना परिसर में जनता दरबार एवं पुलिस–पब्लिक जनसंवाद का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चियों से जुड़े अपराधों के प्रति सख्त रुख अपनाने तथा ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शराब एवं पशु तस्करी सहित सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने, सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, नियमित वाहन जांच अभियान चलाने तथा पुलिस–जन सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि आमजन का सहयोग पुलिस के लिए अत्यंत आवश्यक है और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस और समाज को मिलकर कार्य करना होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!