161वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन।…

नवीन कुमार रोशन/अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 161वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, जहानाबाद के प्रांगण में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है,युग धर्म है।समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। पौधरोपण का कार्यक्रम गायत्री परिवार के द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क चलाया जाता है। अभी तक जिले में लगभग 30000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को अनवरत चलता रहेगा जब तक की पर्यावरण संतुलित ना हो जाय। विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार को मंत्र चादर सदसाहित्य देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के रंगेश कुमार,बचनदेव कुमार,कौशल कुमार,श्यामनारायण कुमार, कुमार श्रीकांत, विनोद कुमार,सत्यप्रकाश, विनीत कुमार, वन्दना किशोर,पॉल सर,अशोक बिन्द,आराधना कुमारी,प्रियंका प्रियदर्शी,शिवांगी उपस्थित थे।