किशनगंज : ओवरलोड वाहनों का परिचालन धरल्ले से जारी
इलाके में डायमंड कोड के सहारे ओवरलोड वाहनों का एंट्री करवाया जा रहा है: सूत्र
किशनगंज, 16 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार धरल्ले से जारी है। एंट्री माफियाओं के देख रेख में विभाग के आंख में धूल झोंक कर ओवरलोड वाहनों का पासिंग करवाया जा रहा है। आप यह जानकर हैरानी होगी कि ओवरलोड वाहनों के पासिंग के लिए उक्त रूट के चौक चौराहों पर एंट्री माफिया के गुर्गे सक्रिय रूप से बैठे रहते हैं और विभाग के वाहनों पर नजर रखते हैं। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से एंट्री माफिया लाखों करोड़ों कमा रहे हैं और सरकारी राजस्व को लाखों करोड़ों का चपत लगा रहे हैं। सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में डायमंड कोड के सहारे ओवरलोड वाहनों का एंट्री करवाया जा रहा है। सुत्रों की माने तो एनएच 27 और एनएच 327 पर सीना तानकर दौड़ रही ओवरलोड वाहनों के पीछे डायमंड कोड का हाथ है। अब उच्च स्तरीय जांच से ही पता चल जाएगा कि डायमंड कोड किस एंट्री माफिया का कोड है।