ऑपरेशन मुस्कान: पूर्णिया पुलिस ने बरामद किए 36 खोए मोबाइल, मालिकों को किए सुपुर्द

पूर्णिया,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत के आदेशानुसार “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जिले में खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया गया।तकनीकी शाखा द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज सनहा के आधार पर कुल 36 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है।
बरामद मोबाइल फोन को 08 अगस्त को पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।
अभियान में तकनीकी टीम के प्रभारी पु.नि. संजीत कुमार के साथ पी.टी.सी./10 प्रशांत श्रीवास्तव, सि./319 सोनू पासवान, सि./786 चंदन कुमार, सि./26 शाश्वत रंजन, सि./621 मिथुन कुमार एवं सि./1151 अमित कुमार राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।