किशनगंज : डुमरिया में ‘एक शाम शिव के नाम’ भजन संध्या का आयोजन
सावन की अंतिम सोमवारी पर भजन संध्या में गूंजे भोले बाबा के भजन, नगर परिषद अध्यक्ष हुए सम्मानित

किशनगंज,05अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर डुमरिया स्थित काली मंदिर परिसर के पास सोमवार की शाम महाप्रभु सतनाम संघ की ओर से भजन संध्या ‘एक शाम शिव के नाम’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तिमय वातावरण बना दिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महाप्रभु सतनाम संघ के सचिव राजा सिंह ने किया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में राम नारायण साधु, शशांक सिंह, विशाल कुमार, सुदर्शन कुमार, गोपाल सिंह सहित कई लोगों का योगदान रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शिरकत की और महाप्रभु सतनाम संघ की ओर से उन्हें साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इंद्रदेव पासवान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में एकता और आपसी सौहार्द बढ़ता है तथा माहौल सकारात्मक बनता है।
भक्तों की सुविधा के लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया था। पूरे कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।