पटना:-मोबाइल चोरी मामले में एक गिरफ्तार।।…

breaking News अपराध

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- गेट नंबर 4 के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय से वादी का मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति नाम पप्पू बिनद उम्र 24 वर्ष पिता सुरेश बिंद सा0 सलहा बिंद टोली वार्ड नंबर 13 थाना समहो जिला बेगूसराय को रंगे हाथ पकड़ा गया है। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 522/ 22 दिनाक 07-09-22 धारा 379/ 411 आई0पी0सी0, के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। पकड़ाय व्यक्ति को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

प्रेषक :पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रेल थाना पटना जंक्शन