ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार

विशेष चेकिंग एवं छापामारी के क्रम में बुकिंग काउंटर में एक व्यक्ति नाम सूरज कुमार उम्र 24 वर्ष पिता नरेश रजक ग्राम+थाना काको जिला जहानाबाद को वादी का टिकट बनाने के बहाने ठगी के आरोप में पकड़ा गया है। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 602/22 दिनांक 18-10-2022 धारा – 419/420 IPC के तहत सूरज कुमार के विरुद्ध अंकित किया गया है। पकड़ाय व्यक्ति सूरज कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन