District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : ओवरलोड ट्रक ने रास्ते में तोड़ा दम।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर साबोडांगी के समीप ओवरलोड ट्रक एनएच 327 पर खड़ी दिखाई दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक जब ओवरलोड बालू लेकर ठाकुरगंज रूट होते हुए जा रही थी तब अचानक से साबोडांगी के समीप ट्रक का निचला पार्ट्स टूट गया जिसके कारण एनएच पर ही ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जैक के सहारे खड़ा करके रखा गया। यह नजारा नया नहीं है आए दिन खबरों में प्रकाशित होते रहता है कि ओवरलोड ट्रक में खराबी आ गई जिसके कारण ट्रक को एनएच पर ही खड़ा कर दिया गया। आखिर डायमंड कोड का असर खुले तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरीके से डायमंड कोड के सहारे ओवरलोड बालू लदे ट्रक सड़कों पर दौड़ रही है और इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। ओवरलोड वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका तो बनी ही रहती है साथ ही सड़क भी क्षतिग्रस्त होने की कगार पर रहते हैं। सरकारी राजस्व में भी लाखों की क्षति होती है। इन सब के बावजूद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है बेरोकटोक ओवरलोड वाहनों के परिचालन से आए दिन यह नजारा देखने को मिलता रहता है। ऐसे ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर विभाग द्वारा कार्रवाई की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!