ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी के निर्देश पर ऑनलाइन दाखिल खारिज के निष्पादन हेतु गुरुवार को अंचलों में हुआ शिविर का आयोजन।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद दाखिल खारिज के 3537 मामलों का हुआ निष्पादन।
पटना सदर में 203, संपतचक मे 176, फुलवारी शरीफ में 898, फतुहा में 77 खुशरूपुर 96 , दनियावा मैं 73, बाढ़ 266 अथमलगोला 130 मोकामा 76 घोसवरी11 बख्तियारपुर 227 मसौढ़ी 59 पुनपुन 174 धनरूआ25, दानापुर351 मनेर 163 बिहटा 165 नौबतपुर 140 पालीगंज 54 विक्रम 81 दुलहिन बाजार 31 मामलों का निष्पादन हुआ है।

इसी तरह से ऑनलाइन परिमार्जन मामलों में 781 का निष्पादन हुआ।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं सभी डीसीएलआर को विशेष अभियान चलाकर कैंप मोड में मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!