प्रमुख खबरें

उलाई नदी पर हरनारायणपुर के समीप 30 करोड़ की लागत से 368 मीटर लंबाई के उच्च स्तरीय पुल का कार्यारंभ भव्य समारोह आयोजित कर किया।

संजय शर्मा/इस पुल के निर्माण हो जाने से गिद्धौर, झाझा के साथ साथ मेरे विधान सभा क्षेत्र के पूर्वी भाग के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी कम दूरी तय करनी पड़ेगी। खासियत यह है कि कुछ महीने पूर्व ही सिकरिया पुल से हरनारायणपुर तक पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। गौर करने की बात है कि सिकरिया पुल, गारो नवादा पुल और गढ़वा कटौना पुल के बाद अब हरनारायणपुर पुल के निर्माण हो जाने से जमुई विधान सभा के पूर्वी क्षेत्र, जो कि नदियों के जाल से घिरा है। इस क्षेत्र में इतने सारे पुलों के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के गांव गांव में सड़क से आवागमन के कई विकल्प खुल गए हैं। जमुई की महान जनता को ओर से मैं धन्यवाद देती हूं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के डबल इंजन की सरकार को जिसके दूरदर्शी सोच और जनोपयोगी योजनाओं और सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत से समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग के बीच भी विकास का अलख जगा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!