ताजा खबर

* जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब के अवैध धंधों में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ अभियान हुआ तेज। *

* उत्पाद विभाग की चार टीमों के द्वारा गए सघन छापेमारी अभियान। *

* 340 लीटर शुलाई शराब, 12200 लीटर अर्धधुमन शराब और 8 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।)

* जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान का प्रभावी कार्यान्वयन कराने तथा शराब का उत्पादन , सेवन, बिक्री, परिवहन के धंधे में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज कर गिरफ्तारी एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया निर्देश । *
—— ———————————-
त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की चार टीमों के द्वारा शराब के बारे में अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान सहायक आयुक्त उत्पाद के अवलोकन में चेतावनी दी गई है।
आज अहले सुबह दानापुर के पीपा पुल के पश्चिम कासिम चक दियारा में छापेमारी कर दो चुलाई पर पर चार भट्टी को नष्ट किया गया।अवध चुलाई शराब लगभग 175 ली 0 रुपये और किण्वित जावा गुड़-महुआ (मिश्रित निर्मित शराब) 43 ड्रम × 200 अर्थात 8600 ली ० घटनास्थल पर विनत किया गया और चुलाई उपकरण 04, गैस सिलेंडर 07, नौसरादर 05 पैक, गुड़ 12 बोरा × 30 = 360 किलो सभी प्रदर्शित किए गए। के पीछे, थाना दानापुर के विरुध्द फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
दानापुर लाल कोठी झूठा से 15 लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया और रामनाथ राय और कृष्णा राय के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया।

हलनपुरा मुशहरी में 100 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया और 300 लीटर अर्ध निर्मित शराब घटनास्थल पर भी नष्ट कर दिया गया। दो अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।

परसा बाजार गंजपर मुशहरी में 40 लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया 600 लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया गया दो अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।

चितकोहरा में सब्जी मंडी के बगल में 10 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। दीपक कुमार के खिलाफअभियोग दर्ज किया गया।

वर्ष 2020 -21 के तहत उत्पाद विभाग द्वारा कुल 1122 अभियोग दर्ज किए गए 438 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई और शराब शराब को 74.30 लीटर, मसालेदार देसी 7044.4 ली, विदेशी 95832.4 ली, बीयर, 345. 8 लीटर, सिलाई शराब 32719 लीटर, अर्ध निर्मित शराब 142573 लीटर।

उत्पाद विभाग द्वारा 2016 से फरवरी 2021 तक 49036 छापेमारी, 6761 गिरफ्तारी, कुल प्रवास शराब 170 284.425 ली, कुल वाहन 621

पुलिस विभाग द्वारा 2016 से फरवरी 2021 तक 47512 छापेमारी 55004 गिरफ्तारी कुल की शराब 844409.569 ली, वाहनों की संख्या 2859 है।

जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान का सफल और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद एवं पुलिस विभाग को लगातार छापेमारी अभियान चलाने और अवैध कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने शराब का विहित प्रक्रिया के तहत विनष्टीकरण करने और जप्त वाहनों की नीलामी कर शराबबंदी अभियान को गति प्रदान करने का सख्त निर्देश दिया है।]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button