अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : एसपी के निर्देश पर नशा के विरुद्ध जारी है पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बायसी थाना अंतर्गत 100 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।

पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी पुर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार अनिल चौधरी पिता-नरेश चौधरी सा०-नाथनगर थाना-नाथनगर जिला-भागलपुर से 100 ग्राम स्मैक किया बरामद।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं श्रीदया शंकर द्वारा नशा मुक्ति के तहत सभी थानाध्यक्ष/ओ०पी० अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में दिनांक-18.05.2022 को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल चालक दालकोला बंगाल की ओर से नशीला पदार्थ लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु समेकित जांच चौकी दालकोला के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-BR 10AF 3348 पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। वह व्यक्ति उपस्थित पुलिस बल को देखकर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर भागने लगा। जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। भागने का कारण पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पकड़ाए व्यक्ति से स्मैक (Brown Sugar)-100 ग्राम बरामद किया गया। जिसे विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!