District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज :-SP के निर्देश पर शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष समकालीन में 9 हजार ली० गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट में किया जप्त।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, SP डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर दिनांक-09.04.2022 को अवैध शराब के विरूद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।जिसमे थानाध्यक्ष, गलगलिया एवं मद्यनिषेध विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से सघन छापामारी/चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रात्रि करीब 11.30 बजे एक 10 चक्का ट्रक, जिसका वाहन रजिस्ट्रेशन नं०-WB51 A2223 बंगाल की तरफ से आ रही थी, जो त्रिपाल से ढका हुआ था तथा जिसमें एक चालक एवं एक खलासी सवार था, को चेकिंग हेतु गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर रोका गया।तत्पश्चात् उक्त वाहन की तलाशी ली गयी तो पाया गया कि ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा किंगफिशर स्ट्रॉग कंपनी का कार्टून लोड किया हुआ है। रविवार को SP डॉ इनामुल हक मेंगनु ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ट्रक में लगभग 1000 (एक हजार) कार्टून लोड है, जिसमें करीब 9,000 लीटर अवैध शराब लदा है। उनके द्वारा इस शराब के खेप को बंगाल से बंगाल की ओर ले जाया जा रहे थे, परन्तु गलती से वे किशनगंज (बिहार) में आ गये। ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य में पूर्ण शराबंदी है, जिसके तहत बिहार राज्य में शराब का सेवन, शराब का परिवहन एवं भंडारण आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पकड़ाये चालक एवं खलासी से उनका नाम पता पूछा गया तो वे अपना नाम एवं पता क्रमशः मो० अमजद, पिता-मो० बेचन, सा-नगहारा, थाना महन्दाबाद, जिला-मऊ, उत्तर प्रदेश एवं मो० अरमान, पिता-मो० चन्नु, सा०-सिकन्दरपुर आईना, थाना-महाराजगंज, जिला-आजमगढ़, उत्तर प्रदेश बताया गया। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब लदे ट्रक एवं पकड़ाये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!