राज्य

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के चौथे दिन रथ कैमूर जिले के लोहरा एवं दुग्धा गाँव पहुंची

केन्द्रीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

ड्रोन से खेती की नई तकनीक का दिखाया गया डेमो

चिकित्सा शिविर लगा कर लोगों का नि:शुल्क इलाज और मुफ्त दवा का हुआ वितरण

मोटा अनाज पर विशेष जानकारी और अधिक से अधिक प्रयोग एवं उपजाने का किया गया आह्वान

गुड्डू कुमार सिंह:- पटना/कैमूर:18 नवम्बर 2023‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के चौथे दिन शनिवार (18 नवम्बर) को बिहार के कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के चैनपुर पंचायत के लोहरा गाँव तथा आथान पंचायत के दुग्धा गाँव पहुंची। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के पहुँचते ही भारी संख्या में ग्रामीण, रथ को देखने और जानकारी लेने पहुंचे।

कैमूर के अधौरा प्रखंड के चैनपुर पंचायत के लोहरा गाँव तथा आथान पंचायत के दुग्धा गाँव में शनिवार को रथ के पहुँचने पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, मोटा अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चलचित्र और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई, इस अवसर पर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी कार्यक्रम स्थल आये, उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सार्वजानिक तौर पर प्रशांसा करते हुए अपनी बातें रखी। अधौरा अस्पताल द्वारा चिकित्सा शिविर लगा कर लोगों का नि:शुल्क इलाज और मुफ्त दवा का वितरण किया गया। जबकि वनवासी सेवा केंद्र अधौरा द्वारा मोटा अनाज पर विशेष जानकारी ग्रामीणों एवं लोगों को दी गई और अधिक से अधिक मोटा अनाज उपजाने तथा प्रयोग में लाने का आह्वान किया गया। शनिवार को भी एरो स्पेस कम्पनी द्वारा ड्रोन द्वारा खेती की नई तकनीक से खेती करने का डेमो दिखाया गया।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ से सरकार द्वारा जन जातीय समाज की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी वीडियो के माधयम से दी गई, साथ ही प्रचार सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। मौके पर रथ के साथ आये अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र, एल डी एम (पीएनबी) नीलेश पटेल डीडी एम, नाबार्ड, विकास कुमार वर्मा ब्रांच मैनेजर, जिला वन विभाग, अधौरा के विजय शंकर चौधरी, रेंजर, तथा वनपाल, उप प्रमुख संजय उराव, कृषि विभाग से डॉ मनीष कुमार, वरीय वैज्ञानिक, प्रभात कुमार गुप्ता, सहायक मैनेजर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, की और से कैमूर जिला के नोडल अधिकारी बलंद इक़बाल मौजूद रहे।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ का उद्देश्य है इसके मध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे। यह यात्रा व्यापक स्तर पर पहुंच बनाने के साथ-साथ सूचना-प्रसार और देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार(15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था।
**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button