जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों एवं प्रबंधन का जायजा लिया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-तथा तैयारियों एवं प्रबंधन का जायजा लिया गया। छठ महापर्व, 2023 का आज खरना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दानापुर तथा दीघा में घाटों का पैदल निरीक्षण किया। साथ ही, मोटर बोट से नकटा दियारा सहित अन्य छठ घाटों पर तैयारियों तथा भीड़-प्रबंधन का अवलोकन किया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी घाटों पर उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रबंध है।
डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि छठ घाटों पर हर एक सुविधा उपलब्ध है। दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को भीड़-प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा यातायात प्रबंधन के लिए सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया गया है। सभी को दृढ़ता परन्तु विनम्रतापूर्वक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है। अधिकारीद्वय ने कहा कि सभी घाटों पर कंट्रोल रूम सक्रिय है। प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था है। मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग है। वाच टावर अधिष्ठापित किया गया है। खतरनाक घाटों को लाल कपड़ा से घेरा गया है। अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों पर भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि लोग उधर न जाएं। पार्किंग की भी काफी अच्छी व्यवस्था है। घाटों के यथासंभव नजदीक पार्किंग का प्रबंध किया गया है। डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है। एप्रोच पथ प्रकाशमान, सुगम एवं अवरोधमुक्त है। घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार उद्घोषणा की जा रही है। छठ महापर्व के अवसर पर ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के बारे में नियमित तौर पर बताया जा रहा है। नदी में एवं घाटों पर एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। मार्गों, घाटों एवं रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है ताकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। बड़े घाटों पर ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को छठ महापर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विशेष रूप से सजग एवं सक्रिय रहने का निदेश दिया है।