गड़हनी :- नामांकन के पहले दिन गड़हनी में विभिन्न पदों के लिए 104 लोगों ने भरा पर्चा

-पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़
-नामांकन के दौरान पुलिस कर्मी दिखे मुस्तैद
गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी।प्रखंड में नौंवे चरण में मतदान के लिए शनिवार को नामांकन शुरू हो गया है। इस दौरान पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न पदों के लिए 104 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय के आसपास काफी भीड़ जमा हो गया था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सिर्फ उम्मीदवार व प्रस्तावक को नामांकन कक्ष में जाने दिया गया। नामांकन परिसर में भीड़ भाड़ ज्यादा नहीं हो इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर के 200 गज दूरी पर धारा 144 लागू किया गया है। नामांकन टेबल व प्रखंड कार्यालय परिसर में जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्ति किया गया था।प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन पंचायत समिति सदस्य के लिए 09 मुखिया पद के लिए 05, सरपंच के लिए 2, पंच 19 एवं सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य के लिए 69 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस प्रकार नामांकन के प्रथम दिन कुल 104 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमे 61 महिला अभ्यर्थी एवम 43 पुरुष अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया।