ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार विधान परिषद् की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि डिजिटल सदन होने के बावजूद प्रेस के सदस्‍यों को प्रश्‍नोत्तर उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-उन्‍होंने परिषद् के गंभीर चर्चाओं की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट करते हुए कहा कि यहां जनहित में नीतिगत बहस होती है। उन्‍होंने प्रेस प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उच्‍च सदन में होनेवाली उच्‍च कोटि के बहसों को जनता तक पहुंचाने में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करें। उन्‍होंने कहा कि परिषद् के प्रेस रुम में भी वाई-फाई की व्‍यवस्‍था कर दी गई है। उपाध्‍यक्ष श्री कन्‍हैया भेलाड़ी ने सुझाव दिया कि प्रेस प्रतिनिधियों की संख्‍या में वृद्धि होने के कारण एक मीडिया हाऊस से अधिकतम चार सदस्‍यों को प्रेस कार्ड दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!