ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

धनरूआ प्रखंड के मोरियावां पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्री सुरेंद्र साह द्वारा चुनाव प्रचार के समय की समाप्ति के उपरांत भी प्रचार किए जाने से प्रशासन द्वारा रोके जाने पर भी उल्लंघन किया जाता रहा।

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-स्थानीय थाना की टीम के जाने पर काफी जमावड़ा पाया गया तथा लोगों ने टीम पर ही हमला कर दिया गया जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर घायल हो गए तथा थाना प्रभारी को चोट आई है। दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है तथा तीन लोग पीएमसीएच में इलाजरत हैं जो खतरे से बाहर हैं। जिलाधिकारी ने घटना को अत्यंत दुखद बताया है तथा जांच टीम गठित कर दी गई है। जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है तथा लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!