ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गड़हनी:- सातवां दिन 90 लोगों ने कटाया नाजिर रसीद।

गुड्डू कुमार सिह गड़हनी । प्रखंड में सोमवार को सातवां दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए एन आर कटवाने के लिए प्रत्याशियों की धीमी रफ़्तार रही।मात्र 90 लोगो ने नाजीर रसीद कटाई।ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में नौंवे चरण के मतदान 29 नवम्बर को होने वाले है।जिसको लेकर नाजिर रसीद काटे जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए 7, सरपंच पद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10, पंच सदस्य पद के लिए 23 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 48 इस प्रकार कुल 90 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाया।निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दशहरा त्योहार को ले अभी लोग कम आ रहे है लेकिन दशहरा के बाद काफ़ी भीड़ होगी।