ठाकुरगंज : आदर्श आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, सार्वजनिक ग्रुप में प्रचार-प्रसार जारी

ऑफ कैमरा (दूरभाष के माध्यम से) थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा मामला संज्ञान में आते ही होगी कार्रवाईकिशनगंज, 18 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। गौरतलब हो कि 9 मई से लेकर 17 मई तक नामांकन पर्चा भरा गया। उसके साथ ही पराय पराय उम्मीदवारों द्वारा सार्वजनिक तौर पर चुनाव से संबंधित बातें और फोटो सार्वजनिक व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर डाल कर आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पराय पराय उम्मीदवार अपने फेसबुक आईडी से लेकर स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में खुलेआम अपने पद और वार्ड की जानकारी देते हुए अपने उम्मीदवारी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने ऑफ कैमरा दूरभाष के माध्यम से बताया कि मामला संज्ञान में आते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।