District Adminstrationअपराधताजा खबरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : 20 नवम्बर को नेपाल में चुनाव को लेकर जोगबनी आईसीपी में भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक आयोजित।

20 नवम्बर को होने जा रहे चुनाव में 72 घंटे के लिए सीमा सील करने, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, ससमय सूचनाओं का आदान प्रदान, असामाजिक तत्व पर पैनी नजर, संयुक्त पेट्रोलिंग के अलावा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बॉर्डर इलाके में शराब दुकान पर अंकुश व तस्करी पर रोक पर बनी आपसी सहमति।अररिया/अब्दुल कैय्यूम, आगामी 20 नवम्बर को नेपाल में चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर शनिवार को जोगबनी आईसीपी में भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी अररिया इनायत खान, मोरंग नेपाल सीडीओ काशीराज दहाल, सुनसरी सीडीओ इंद्रदेव यादव, अपर समाहर्ता अररिया राज मोहन झा, एसएसबी कमांडेंट बथनाहा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, कस्टम अधिकारी सहायक सीडीओ मोरंग, सहायक सीडीओ सुनसरी, मोरंग एसपी, सुनसरी एसपी सहित नेपाल एवं अररिया जिले के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में 20 नवम्बर को होने जा रहे चुनाव में 72 घंटे के लिए सीमा सील करने, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, ससमय सूचनाओं का आदान प्रदान, असामाजिक तत्व पर पैनी नजर, संयुक्त पेट्रोलिंग के अलावा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बॉर्डर इलाके में शराब दुकान पर अंकुश व तस्करी पर रोक पर आपसी सहमति बनी। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बल दिया गया। निर्णय लिया गया कि दोनों ओर के वरीय पदाधिकारी चुनाव तक सुरक्षा व संयुक्त निर्णय लिए गए विषयो परक़्क़ मनरेटिंग करेंगे। दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button