ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

आम आदमी पार्टी पलामू का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न – ओमकारनाथ जयसवाल

केवल सच – पलामू

मेदनीनगर  – पलामू क्लब में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रबली चौबे ,व संचालन सचिव शंकर दयाल सिंह  ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जयसवाल , प्रदेश सोशल मीडिया सह सचिव सूर्य प्रकाश, पलामू प्रमंडल प्रभारी किशोर सिन्हा  रहे । जिला सह प्रभारी सुधीर कुमार ,
गढ़वा प्रभारी कौशल किशोर बच्चन, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, युवा सह संयोजक मुन्ना कुमार व रूपेश सिंह, किसान सह संयोजक मनोज रवी, पलामू प्रवक्ता गौतम कुमार , हुसैनाबाद विधानसभा से संतोष कुमार यादव , संजय राम, अरुण वर्मा ,एवं विभीन्न प्रखंड से कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी व्यक्तियों ने पार्टी को पलामू मे मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया। जिला संयोजक ने सभी विंग के प्रभारी को जल्द प्रखंड स्तर तक कमिटी को गठन के लिए आग्रह किया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जितनी जल्द पार्टी को मजबूत स्थिति मे लाना है । गढ़वा प्रभारी कौशल किशोर बच्चन ने बारीश नहीं होने पर काफी चिंता जतायी, उन्होंने कहा कि बारीश नहीं होने से पलामू के किसान काफी परेसान है। साल भर की जमा पूंजी से किसान मक्का और धान की बीज खरीद कर खेत मे डाल दिया। बीज तो जन्मा नहीं जो जन्मा वो भी पानी के अभाव में सुख गया। किसान कर्ज लेकर किसी तरह खेत की जुताई करते है, बारीश नहीं होने के वजह से कर्ज में डूब जाएंगे किसानों का जीना मुश्किल हो जाएगा । आम आदमी पार्टी की एक कमिटी जल्द ही उपायुक्त से मिलकर पलामू को अकाल घोषित करने की मांग करेंगे और किसानों को कर्ज -मुक्त करने के लिये आग्रह करेंगे।आज की कार्यक्रम में कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया । जिसमें
मो रफी खान,अनिल कुमार सिंहविनय कुमार मेहता, कमेश राम भुइयां ,बीरबल प्रसाद चौरसिया,आसिफ हुसैन  रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!