
नवेंदु मिश्र
राजस्थान – लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पेंशनर समाज के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि कोटा में पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुआ। पेंशनर परिवार मेरे लिए केवल एक संगठन नहीं, बल्कि अनुभव, मूल्यों और समर्पण की जीवंत धरोहर है। राजकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी समाज, राज्य और राष्ट्र के प्रति आपका दायित्वबोध उतना ही मजबूत है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने की आपकी निष्ठा और ईमानदारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
पेंशनर समाज का अनुभव लोकतंत्र की मजबूत नींव है, जो नीति, प्रशासन और समाज, तीनों को दिशा देता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं और सामाजिक न्याय के लिए आपने जो मानक स्थापित किए, वही आज सुशासन का आधार हैं। मुझे विश्वास है कि आपका मार्गदर्शन और सहयोग विकसित राजस्थान और सशक्त भारत के संकल्प को और बल देगा। पेंशनर समाज के सभी साथियों को उनके सतत योगदान के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।


