ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तरारी में केक काटकर मनाया गया नर्सिग डे।..

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।नर्सिग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दुनिया भर में मशहूर फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्मदिन पर शुक्रवार को विश्व नर्सेज डे मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र तरारी के सभागार में जीएनएम व एएनएम स्टाफ ने केक काटकर खुशियां बांटी। इससे पहले फ्लोरेंस नाइटिंगल के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप जलाकर उन्हें नमन किया। । चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी ने सभी जीएनएम के साथ खुद भी अपने कार्य क्षेत्र में और बेहतर चिकित्सीय सेवा देने का संकल्प लिया। सभी जीएनएम ने संकल्प लिया कि वह अपने यहां सभी मरीजों के प्रति समर्पित भाव से सेवा को तत्पर रहेंगी। चिकित्सक के आदेश का ईमानदारी व सत्य-निष्ठा से पालन करूंगी। व्यक्तिगत जीवन में नैतिकता के उच्च आदर्शो का पालन करेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित डा० सुनील कुमार ,डा० आशीष ,,डा० अमृता कुजूर ,लालू सिह ने सभी नर्सो को विशेष दिवस की शुभकामनाएं दी। डा० अभयकान्त ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में जीएनएम, एएनएम फ्रंटलाइनर के रूप में अपनी जवाबदेही निभाती हैं। उनका बहुत बड़ा योगदान होता है। जीएनएम ने इस मौके पर खूबसूरत रंगोली भी बनाई। मौके पर जीएनएम रीना सोनलता ,स्वर्णलता ,एएनएम प्रमिता सिन्हा ज्योति सिन्हा मंजू कुमारी ,सुमित्रा कमारी आदि दर्जनों जीएनएम व एएनएम उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button