किशनगंज अप्रैल से जनवरी तक में ओवरलोड वाहनों से 56 लाख 40 हजार का वसूला गया जुर्माना, फिर भी नही रुक रहा है ओवरलोड का परिचालन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, परिवहन विभाग के सख्ती के बावजूद जिला में यातायात नियम का उल्लंघन रूक नहीं रहा है। खासकर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगता नहीं दिखता है। विभाग के कार्रवाई के बाद भी शहर से लेकर एनएच तक ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी है। विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में जुर्माना राशि वसूलने के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है। परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल से लेकर जनवरी तक दस माह में सिर्फ ओवरलोड वाहनों से 56 लाख 40 हजार का जुर्माना राशि वसूली किया गया। आर्थिक दंड के बावजूद ऐसे ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवरलोड वाहन चालक जुर्माना की राशि से कई गुणा मुनाफा ओवरलोडिग के कमा रहे हैं, जिसका जुर्माना के बाद भी कोई असर वाहन संचालकों पर नहीं दिख रहा है। परिवहन विभाग के आंकड़े पर गौर करें तो पिछले दस माह में विभाग ने यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले विभिन्न क्षमता वाले 406 वाहनों से 97 लाख सात हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। इसमें सबसे अधिक कार्रवाई ओवरलोड वाहनों पर ही हुई है। इसके अलावा बिना परमिट, बिना निबंधन, बिना बीमा, बिना डीएल, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, व अन्य अपराध मामलों में वाहनों से भी जुर्माना किया गया है। बिना परमिट के 16 वाहनों से 80 हजार, बिना बीमा के 34 वाहनों से 68 हजार रुपये, बिना डीएल के 21 वाहनों से 1 लाख 05 हजार रुपये, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पांच वाहनों से 05 हजार एवं अन्य अपराध में 255 वाहनों से 37 लाख 59 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूला जा चूका है। परिवहन विभाग के द्वारा लगातार वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक जुर्माना की आकड़ा डेढ़ करोड़ पार होने की संभावना है। परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार सड़कों पर वाहनों के जांच अभियान चलाने में जुटे हुए हैं।
ओवरलोड वाहनों से दस माह में वसूली गयी जुर्माना राशि…
- अप्रैल 9 लाख 74 हजार
- मई 11 लाख 57 हजार
- जून पांच लाख 14 हजार
- जुलाई दो लाख 39 हजार
- अगस्त नौ लाख 30 हजार
- सितंबर चार लाख 85 हजार
- अक्टूबर दो लाख 47 हजार
- नवंबर एक लाख 13 हजार
- दिसंबर दो लाख 75 हजार
- जनवरी सात लाख दो हजार
जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज रामा शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जो राजस्व वसूली का लक्ष्य था उसे पूरा कर लिया जाएगा। सड़कों पर चलने वाले ओवरलोडिग वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा बिना कागजात के वाहनों पर भी परिवहन विभाग के विशेष नजर है ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए विभाग के द्वारा सड़कों पर जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। खासकर नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर भी विशेष नजर रखा जा रहा है।