राजनीति

Rjd(0) संवाद बैठक में निर्णय 25 को चतरा एवं 29 को पलामू में प्रमंडल सम्मेलन होगा,बीजेपी के जहर को राज्य में पनपने नहीं देगा राजद।…

कृष्णा कुमार/अगले महीने से तेजस्वी यादव का झारखंड में निरंतर दौरा होगा, विशेष समिति के रिपोर्ट को राजद अध्यक्ष लालू प्र यादव को पटना सौंपेंगे : जयप्रकाश यादव

जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर राजद प्रमुखता से जनता के बीच जायेगा

राजद अपने मुहिम में तेजी से कार्य कर रही है,संगठन के सम्मान और स्वाभिमान को नजरंदाज नहीं किया जाएगा : संजय सिंह यादव*

प्रदेश राजद कार्यालय में संगठन के नेताओं के साथ संवाद बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई ! बैठक में विशेष रूप से बतौर मुख्य अतिथि राजद के राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव जी उपस्थित रहे !

संवाद वार्ता कार्यक्रम के दौरान आए जिलों के नेताओं ने कहा कि राज्य में राजद काफी मजबूत है,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और युवा नेता तेजस्वी यादव को चाहने वाले करोड़ों लोग हैं,एकीकृत बिहार और वर्तमान झारखंड में लालू यादव के विचारधारा और राजद का नीति सिद्धांत को मानने वाले गांव गांव में हैं ! इसलिए राजद को मजबूती से अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लडना चाहिए !

संवाद बैठक में मुख्य अतिथि जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को कमजोर नही किया जाएगा, संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को भाजपा लगातार कुचलने की तैयारी कर रही है जो राजद कभी सफल होने नही देगा ! राजद का मांग है कि देशभर में जातीय जनगणना कराना है,राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है की कोई माई का लाल जातीय जनगणना करने से रोक नही सकता है ! जातीय जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने को लेकर राजद झारखंड और बिहार में जनता के साथ धोखा नही कर सकता है इसलिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सीधा संदेश है की राजद जातीय जनगणना और आरक्षण के मामले में झारखंड और बिहार में सजगता से आवाज बुलंद करे !

श्री यादव ने कहा की झारखंड में राजद सम्मानपूर्वक स्थिति में चुनाव लगेगी,कार्यकर्ताओं और नेताओं के भावनाओं को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव तक पहुंचाएंगे साथ ही विशेष समिति की रिपोर्ट सौंपेंगे और स्कूटनी कर दलहित में उचित फैसला लिया जाएगा !

प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि संवाद बैठक और सम्मेलन आए दिन सभी जगहों पर निरंतर किया जाएगा,इस संदर्भ में पार्टी आगामी दिनांक 25 सितम्बर को चतरा और 29 सितम्बर को पलामू में प्रमंडल सम्मेलन करेगी ! राजद का संगठन को मजबूत करने के लिए नेताओं को और जिम्मेवारी दी जाएगी !

संवाद कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह यादव,ममता भुइयां,अनीता यादव,महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव,प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार युवा अध्यक्ष रंजन यादव,राजेश यादव,मनोज कु पाण्डेय, गिरधारी गोप,सुधीर गोप,रामकुमार यादव,श्रीराम यादव विक्रमा यादव जमीरुद्दीन अंसारी,रामनरेश सिंह महिला अध्यक्ष रानी कुमारी डॉ अरुण यादव मुमताज कुरैशी चंद्रशेखर भगत मदन यादव विजय राम कमलेश यादव धनंजय पासवान धर्मेंद्र महतो चंद्रिका यादव तारकेश्वर यादव इनामुल हक केदार यादव संतोष प्रसाद अर्जुन यादव डॉ तुलसी महतो सहित अनेक लोग मौजूद थे !

उपरोक्त जानकारी प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने दिया !

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button